निरीक्षण में नदारद मिले 2 शिक्षक ,147 में मात्र 66 बच्चे रहे उपस्थित
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ खण्ड शिक्षाधिकारी के औचक निरीक्षण में खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल, नदारद मिले 2 शिक्षक, खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा जारी की जाएगी दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस, संतोषजनक उत्तर न मिलने पर की जाएगी कार्यवाही। गौरतलब हो कि नवागंतुक शिवगढ़ खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने सोमवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे प्राथमिक विद्यालय बेड़ारु द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सहायक अध्यापक रामप्रकाश व सहायक अध्यापिका अपराजिता गिरि नदारद मिली। 147 छात्र-छात्राओं में से मात्र 66 छात्र ही मौजूद रहे। इस बारे में खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने बताया कि महीने में 20 विद्यालयों का निरीक्षण करना है। विद्यालय में गैरहाजिर रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बेड़ारु द्वितीय का निरीक्षण किया गया। जिसमें 2 अध्यापक गैरहाजिर मिले जिनकी रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है। दोनों अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी की जाएगी संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने बताया कि लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।