छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में चिकित्सक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर विमल चौधरी ने छात्रों को रजत पत्रक व मेडल देकर सम्मानित किया।

छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में चिकित्सक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर विमल चौधरी ने छात्रों को रजत पत्रक व मेडल देकर सम्मानित किया।

मवाना इसरार अंसारी। नगर के फलावदा पर रोड स्थित ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज में शुक्रवार को छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ• विमल चौधरी रहे जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने की। वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ• विमल चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं इस विद्यालय का पुरातन छात्र रहा हूं एवं मेरी हमेशा से मनोदशा रही है कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर एवं उनकी हरसंभव सहायता करना हमारा नैतिक दायित्व है। ऐसा करने से छात्र छात्राओं के मध्य परस्पर प्रतियोगी माहौल तैयार होता है उन्हें अपने क्षेत्र में सदैव सर्वश्रेष्ठ करने की ऊर्जा प्राप्त होती है। वहीं दूसरी ओर यह एक सामाजिक परम्परा का हिस्सा होना चाहिए कि जिस संस्था से शिक्षा प्राप्त कर आज हम अपनी सफल जीवनशैली का निर्वहन कर रहे हैं कम से कम उस विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए हम प्रेरणास्रोत बने एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप उचित सहायता प्रदान करें। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस विद्यालय के पुरातन छात्र वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ• विमल चौधरी आज हमारे बीच उपस्थित हैं एवं हर बार अपने स्वभाव के अनुरूप विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यदि हम सभी इसी प्रकार की मानसिकता के साथ अपने जीवन का निर्वहन करें एवं आवश्यकता अनुसार युवाशक्ति को सहयोग करें तो बहुत सी छिपी प्रतिभाओं को एक उचित मंच मिल सकता है जिसके माध्यम से वह समाज में अपनी प्रतिभा का आंशिक योगदान दे सकते हैं एवं अपने विद्यालय, गुरूजनों एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन‌ कर सकते हैं। डॉ• विमल चौधरी एवं प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से अनेक छात्र छात्राओं को मैडल पहनाकर एवं रजत पत्रक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य चौधरी नरेशपाल, सीपी यादव, चौधरी दीपक कुमार, चतरपाल, जितेन्द्र वर्मा एवं समस्त स्टाफ व हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।