श्री बालाजी महाराज का मंत्रोच्चार के साथ किया गया अभिषेक, 28 को शोभायात्रा की तैयारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। श्री सत्यनारायण मंदिर मंडी कमेटी द्वारा श्री बालाजी जन्मोत्सव शुरू हो गया, जो तीन दिन तक चलेगा तथा अंतिम दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी।
आज से शुरू हुए कार्यक्रम में सर्व प्रथम श्री बालाजी महाराज का अभिषेक किया गया और उन्हें चोला चढ़ाया गया।इसके साथ ही संगीतमयी स्वर लहरी के मध्य सुंदरकांड का पाठ हुआ, जहां कलाकारों ने श्री बालाजी महाराज के प्रसिद्ध भजन सुनाये, जिन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। बताया कि, 28 अप्रैल को शाम 4 बजे श्री बालाजी महाराज की विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर भगवान महावीर मार्ग, अग्रसेन चौक, संजय मूर्ति, नेहरू मूर्ति से अतिथि भवन होते हुए गांधी रोड, सारंग सिनेमा रोड, शिव चौक आदि मार्गों से पुनः मंदिर पर आकर सम्पन्न होगी।
बताया कि,रथ यात्रा में श्री बालाजी महाराज के दिव्य दर्शन, भारत के सुप्रसिद्ध बैंड व म्यूजिकल झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी।29 अप्रैल को मंदिर परिसर में श्री बालाजी महाराज का विशाल भंडारा लगाया जाएगा। आयोजन कमेटी ने इस मौके पर अधिक से अधिक श्रद्धालुओ से पहुंचने की अपील की है।