गठबंधन धर्म निभाने को लेकर रालोद प्रत्याशी के लिए भाजपा गंभीर, बूथ लेवल टीम रहेंगी सक्रिय
••जिलाध्यक्ष ने की निडर होकर मतदान की अपील
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। एनडीए गठबंधन के घटक रालोद के प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान को ऐतिहासिक जीत दिलाने में भाजपा कितनी गंभीरता से जुटी है, इसका अंदाजा योगी आदित्यनाथ की क्षेत्र में तीन तीन चुनावी सभाओं से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, सूत्र बताते हैं कि, भाजपा के आईटी सेल के केंद्रीय कार्यालय से भी चुनाव अभियान के दौरान 8-10 ऐसे सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम भेजी गई थी, जो प्रत्याशी के दैनिक कार्यक्रमों में तथा पार्टी विधायकों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखती रही। बताया कि, यह टीम प्रतिदिन अपने फोटोग्राफ्स व विडियो के जरिये केंद्रीय कार्यालय को रिपोर्ट करती रही।
बात मतदान की तैयारी की करें, तो भाजपा यहां भी पीछे नहीं है, क्योंकि अपना प्रत्याशी न होते हुए भी उसने तमाम तैयारियों को ठंडे बस्ते में नहीं डाला है। पूर्व में की गई तैयारियों को पोलिंग बूथों के लिए मतदाता सूची सहित अपने पन्ना प्रमुख व बूथ संयोजक को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं होगा कि, भाजपाई जीत दिलाने के लिए कितनी गंभीरता से पोलिंग सैंटरों के बाहर अपने बस्ते लगाए मिलें और वोटर्स की मदद करते दिखें। इसबीच ग्रामीण अंचलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक उनके गांवों में आरएलडी सहित गठबंधन धर्म निभाते हुए भाजपा ने भी वोटर लिस्ट सहित बस्ते भेजे हैं। दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील की है। इसी तरह की अपील सपा प्रत्याशी के लिए जिलाध्यक्ष रवींद्र देव यादव ने भी की है।