जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव ने तीन को किया जिला बदर

रायबरेली ।जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती माला श्रीवास्तव ने अपने न्यायालय में सुनवाई करते हुए 03 व्यक्तियों को गुंडा एक्ट के अन्तर्गत 6 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश निर्गत किए है। गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अन्तर्गत शिवेन्द्र कुशवाहा (पेंटर) पुत्र गजोधर प्रसाद निवासी ग्राम मथुराखेड़ा थाना खीरों, इन्द्र कुमार पुत्र अमरलाल निवासी ग्राम कहुवा मजरे कृष्णपुर ताल थाना गुरुबक्शगंज एवं जितेन्द्र पटेल उर्फ ननकू पटेल पुत्र छोटेलाल निवासी मुड़कटिया थाना सलोन को 06 माह तक की अवधि के लिए जनपद सीमा से बाहर निष्कासित किया गया है।