गर्मी में पोलिंग पार्टी का सदस्य हुआ बेहोश ,प्राथमिक उपचार के बाद भेजा जिला अस्पताल
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा। पेड पौधे ही नहीं शरीर को भी झुलसा देने वाली गर्मी से मतदान कर्मी चुनाव संचालन केंद्र पर पसीनों में तरबतर रहे। एक स्कूल कर्मचारी की तो तबीयत ही बिगड़ गई। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया।
खेकड़ा का एलसीपी कॉलेज चुनाव संचालन केंद्र है। गुरुवार को वहां से पोलिंग पार्टिया रवाना की गई। पोलिंग पार्टियों में स्कूल कॉलेज के ज्यादातर शिक्षक थे। ये सभी सुबह 10 बजे से पहले ही चुनाव संचालन केंद्र पर पहुंच गए थे।इस दौरान शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी से सभी बेहाल रहे।
पोलिंग पार्टी में शामिल 53 वर्षीय स्कूल कर्मचारी प्रताप सिंह की तो गर्मी से तबीयत भी बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में पहुंचने पर उसे वहां मौजूद चिकित्सक डा आशीष की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया ,फिर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। चुनाव अधिकारी ने उसके स्थान पर दूसरे कर्मचारी को पोलिंग पार्टी के साथ रवाना किया। सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि ,पोलिंग पार्टी के कर्मियों, पुलिस टीम आदि के दर्जनों कर्मियों को शिकायत के आधार पर उपचार दिया गया।