सभी जिम्मेदार संविधान के मौलिक कर्तव्यों का पालन करें। राजीव सरन

सभी जिम्मेदार संविधान के मौलिक कर्तव्यों का पालन करें। राजीव सरन

विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया

उरई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजीव सरन ने आज ‘‘संविधान दिवस‘‘ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहाकि भारतीय संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। यह लोककल्याणकारी और समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग व समुदाय के हितों की रक्षा व संरक्षण करने में समर्थ है। हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि संविधान में दिये गये नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का हर हाल में पालन करें, ताकि अधिकारों के लिये संघर्ष की स्थिति ही उत्पन्न न हो। ज्ञात हो कि आज ‘संविधान दिवस‘ के उपलक्ष्य में जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के निर्देशानुसार  जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं आचार्य नरेन्द्र देव इण्टर कॉलेज उरई मे कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होंने इस अवसर पर संविधान के विभिन्न अनुच्छेद, प्रस्तावना, नागरिकों के मूल कर्तव्य एवं अधिकारों के विशय पर सभी विस्तृत जानकारी दी। 
            इन कार्यक्रमों में उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का सभी को पाठन कराया तथा संविधान में उल्लिखित मूल कर्तव्यों की शपथ भी दिलायी। 
   कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक सुदामा दीक्षित व प्रधानाचार्य पुनीत भारती ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।     
           इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, स्थायी लोकअदालत के सदस्य सुन्दरलाल पाल एवं रामबाबू केवट, डी0एल0एस0ए0 वरिश्ठ लिपिक अश्वनी कुमार मिश्रा एवं प्रोबेशन विभाग के प्रतिनिधि सुरेश कुमार, समाज कल्याण अधीक्षक देवेन्द्र त्रिवेदी, पूर्व पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा, डी0एल0एस0ए0 डी0ई0ओ0 दीपक नरायण, टीम लीडर महेश सिंह परिहार, करन सिंह यादव, धर्मेन्द्र, योगेन्द्र तखेले एवं मनीशा चतुर्वेदी, देवेन्द्र सिंह आजाद, इरफान मंसूरी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित समस्त छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे।