मुख्यमंत्री आवास योजना में 39 हजार को मिला आवास योजना का लाभ

मुख्यमंत्री आवास योजना में 39 हजार को मिला आवास योजना का लाभ

 उरई(जालौन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 426.94 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 34,500 आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 143 करोड़ की धनराशि का आॅनलाइन हस्तान्तरण किया एवं 478.49 करोड़ की लागत से निर्मित 39,000 आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश एवं चाबी वितरण की गयी।
जनपद के समस्त विकास खण्डों में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में 221 आवास के लक्ष्य के सापेक्ष 221 आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किस्त 88.40 लाख की धनराशि लाभार्थियों के सीधे खाते में हस्तान्तरित की गयी। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 1 सितंबर 2022 के बाद अब तक कुल 152 आवास पूर्ण किये गये कुल लागत 182.40 लाख रूपये हैं। लाभार्थियों को गृह प्रवेश प्रमाण पत्र व चाबी वितरित किये गये। मंगलवार को रामपुरा व माधौगढ़ में भी आवास योजना का लाभ लाभार्थियों को दिया गया वीडियो ओमप्रकाश द्विवेदी नें जानकारी देते हुए बताया कि 39 हजार को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है एवं जिनका सूची में नाम है उन्हे पहली किस्त दी गयी है  रामपुरा विकासखण्ड अधिकारी रामपुरा ओमप्रकाश द्विवेदी, मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह पतराही, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि निक्की सिंह राजावत,  माधौगढ़ से विकास खण्ड अधिकारी दीपक यादव, , , एडीओ पंचायत छेदालाल , भारत सिंह , प्रधान, एवं सचिव, ज्योतिष सिंह जिला मंत्री ,प्रवीण रत्नम मनोज शिवहरे, आदि रहे