मेधावी छात्र छात्रों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम माधौगढ हुआ
माधौगढ़ जालौन मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह डॉ भीमराव अंबेडकर माधौगढ नगर विकास समिति के द्वारा बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर पार्क में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व कैविनेट मंत्री उत्तर प्रदेश चेनसुख भारती, ब्लॉक प्रमुख चिंतामन दोहरे माधौगढ, प्रीति भास्कर सिविल जज झांसी,शीतल कुशवाहा पूर्व विधानसभा प्रत्यशी 219 माधौगढ, दीपराज गुर्जर पूर्व जिलापंचायत सदस्य,रजनी गौतम जिलापंचायत सदस्य बघेरा झांसी ने पहुच कर कार्यक्रम में छात्र छात्राओं का मनुबल बढ़ाया कहा कि हम सबको मिलकर अपने अपने बच्चों को शिक्षा की तरफ ले जाना है न कि नशे की तरफ हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का जो सील सिला चल रहा है वह बहुत ही सराहनीय है ऐसा ही हमेसा चलता रहे शिक्षा वह शेरनी का दुग्ध है जो पियेगा वह धहाड़ेगा तो वही रजनी गौतम ने कहा कि में झांसी से चलकर इस प्रगाढ़ में आई हूं इस लिए की बाबा साहव भीमराव अंबेडकर कर ने जो हमे दिया है वह शायद किसी को दिया हो नारी को चलने का अधिकार नही था आज पड़ लिखकर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है जिस संविधान से देश चल रहा है वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने लिखा है नारी को हक़ दिलाने का काम किया है शायद किसी ने उन से ज्यादा कुर्वानी दी हो करवा बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने घर बच्चों व पत्नी को भी छोड़ दिया था उनकी राह पर चलना हम सबके लिए बड़ी गौरव की बात है वही शीतल कुशवाहा ने कहा कि SC बर्ग जिस तरफ जा रहा है जिनको बचने के लिए आये दिन ऐसी कार्यक्रम करना अवयस्क है क्योंकि ऐसे कार्यो से SC, OBC के लोगो को बढ़ाने का काम किया जायेगा,प्राचीन काल मे महिलाओं की बो स्तिथि थी जिसे देखकर हम सबके रोंगटे खड़े हो जायेगे,जिसकी दसा बदलने वाले एक ही मसीहा थे जो बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर थे जिन्होंने हम सबको अधिकार दिलाये।इस इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चिंतामन दोहरे, चैनसुख भारती, सी पी वर्मा, दीपराज गुर्जर, शीतल कुशवाहा, श्याम बाबू वर्मा मानसिंह, मनीष चौधरी, जंग बहादुर नेता भगवानपुरा, इस्पेंद्र कुमार, किरण दोहरे सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे