जीएसटी विभाग की टीम आने की अफवाह से मचा हडकंप

जीएसटी विभाग की टीम आने की अफवाह से मचा हडकंप
अपनी-अपनी दुकान बंद कर गायब हुए दुकानदार

शामली। जीएसटी टीम द्वारा दुकानों पर की जा रही छापेमारी से जहां व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है वहीं टीम आने की अफवाह भी दुकानदारांे के होश उडा रही है। शनिवार को भी जीएसटी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की अफवाह से शहर में हडकंप मच गया। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए। बाद में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोली।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से जीएसटी विभाग की टीम शामली के अलावा कैराना, कांधला, झिंझाना, थानाभवन में दुकानों पर छापेमारी करते हुए जीएसटी से संबंधित कागजातों की जांच व दुकानदारों से पूछताछ कर रही है जिससे व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है। कई बार तो बाजारों में टीम के आने की अफवाह भी उडने से व्यापारियों में दहशत का माहौल साफ नजर आ रहा है। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ, बाजार में अफवाह फैल गयी कि जीएसटी की टीम दुकानों पर छापेमारी कर रही है, फिर क्या था, दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए। शहर के कैराना रोड सहित कई स्थानों पर बाजारों व मुख्य मार्गों पर दुकानों पर ताले लटके रहे। बाद में टीम के आने की सूचना अफवाह होने पर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोली। दूसरी ओर जीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि दुकानों पर छापेमारी नहीं बल्कि जीएसटी से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है, इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है, टीम लगातार दुकानदारों से जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील कर रही है।