महिला की फोटो वायरल होने पर पूर्व चेयरमैन हुए गिरफ्तार भेजे गए जेल
दरियाबाद बाराबंकी
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा दरियाबाद कस्बे से लापता हुए थे पूर्व चेयरमैन नूर आलम राइन दरियाबाद पुलिस ने काफी छानबीन चालू कर प्रतापगंज कस्बा से किया गिरफ्तार बृहस्पतिवार को बरामद कर भेजा जेल महिला ने दरियाबाद के पूर्व चेयरमैन नूर आलम राइन पर आरोप लगाया था कि प्रार्थिनी के घर के बगल आम का बाग है दरियाबाद के पूर्व चेयरमैन नूर आलम विगत कई वर्षों से खरीददारी करते थे जब अपने बाग को घूमने गई तो जबरदस्ती पकड़कर फोटो मोबाइल में खींच ली और ब्लैकमेल करने लगे नाजायज संबंध बनाने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे और मानसिक प्रताड़ित करने के बाद जब अस्पताल पहुंची तो वहां रास्ता रोककर अश्लील शब्द का प्रयोग कर हरकतें करने लगे इसी को लेकर दरियाबाद थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 145/23 धारा 354ग/409ख/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नूर आलम राईन पुत्र अकबर निवासी प्रतापगंज कस्बा व थाना दरियाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया जेल भेज दिया है मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है नूर आलम राइन नेता भी माने जाते हैं दरियाबाद पुलिस प्रशासन ने जेल भेज दिया है अब पूर्व चेयरमैन जेल की हवा काट रहे हैं ।।