स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए गए ऋण

स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए गए ऋण

मऊ, चित्रकूट: स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण करने के उद्देश्य को लेकर शनिवार को एसबीआई की मऊ शाखा ने शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर बैंक ने 15 समूहों को 75 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया।

   शिविर में स्वयं सहायता समूहों को ऋण के रूप में 22.5 लाख रुपये वितरित किए गए। शिविर में ग्राम पंचायत खप्टिहा कला, सुरौधा चंदई के स्वयं सहायता समूहों को लाभांन्वित किया गया। समूहों की महिलाओं को बैंक अधिकारियों व ग्रामीण आजीविका मिशन स्टाफ ने ऋण प्रबंधन व वित्तीय साक्षरता के संबंध में भी बताया। बैंक के लोगों ने स्वयं सहायता समूह की उपयोगिता के बारे में भी प्रशिक्षण दिया। अधिकारियों ने गांववालों से कहा कि वे स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनें। इस मौके पर बैंक सखी, एनआरएलएम स्टाफ जिला प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक विनय कुमार, देवेश कुमार शर्मा, अभिषेक, विमला आदि मौजूद रहीं।