चित्रकूट-गरीबों को ठंड से बचाने के लिए समाजसेवी आगे आएं -- एसपी वर्मा।

चित्रकूट-गरीबों को ठंड से बचाने के लिए समाजसेवी आगे आएं -- एसपी वर्मा।

चित्रकूट। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने गरीबों को बांटे कंबल। 

मानव सेवा ईश्वर सेवा के मूल मंत्र को साकार करते हुए रसिन गांव के आगे तमरार गांव के पुरवों में 50 कम्बल का वितरण पूर्व जिला जज चिञकूट एस.पी.वर्मा के सौजन्य से अखिल भारतवर्षीय यादव महांसभा के तत्वावधान मे जिला न्यायालय के पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद यादव व सेवानिवृत्ति डाक निरीक्षक जगमोहन सिंह व यादव महासभा के जिला अध्यक्ष समाजसेवी रामअवतार यादव ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में हर वर्ग जाति के गरीब, बृद्ध,लाचार .नि:शक्त जनों महिला पुरूषों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरित किया और प्रसाद भी बांटा तथा बच्चों को गुड़ व मूंगफली की पट्टी व केले वितरित किये गये । पूर्व न्यायाधीश श्री वर्मा ने कहा कि मानव सेवा ईश्वर सेवा के समान है इस मूल मंत्र को समाजसेवी रामावतार अपने सहयोगियों की मदद से साकार कर रहे हैं उनकी यह पहल गरीबों वृद्ध जनों के लिए बहुत ही उपयोगी है ।इसी तरह समाज में और भी मानवसेवी लोगों को आगे आना चाहिए। समाज में समानता तभी आएगी जब हम सब लोग मिलकर अपने से कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का अवसर देंगे उनकी सेवा करेंगे। केशव बाबू ने कहा कि एक दूसरे की मदद से लोग मंजिल पा जाते हैं इसी तरह समाज में जो गरीब हैं उन्हें समय-समय पर सक्षम लोगों को मदद करनी चाहिए । इस ठंड के सीजन में गरीब लोग गर्म कपड़े रजाई गद्दा नहीं खरीद पाते,हम सबका कर्तव्य है कि उन्हें ठंड से बचाने के लिए कंबल गद्दा रजाई, गर्म कपड़े देने का काम करें, यह बहुत ही पुनीत कार्य है।