यूनिपोल के ठेके की पोल खोलने के लिए रेणु तोमर ने की जांच की मांग

यूनिपोल के ठेके की पोल खोलने के लिए रेणु तोमर ने की जांच की मांग

••प्रतिवर्ष ठेका छोडे जाने के नियम के विपरीत अध्यक्ष ने अपनी कलम से अगले दस वर्ष के लिए बढाया
•• यूनिपोल के विधिवत् ठेके से प्रतिवर्ष राजस्व में लाखों की बढोत्तरी का अनुमान

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत |बडौत नगरपालिका परिषद क्षेत्र में यूनिपोल की पोल खोलते हुए रालोद की दबंग सभासद ने जांच कराए जाने की मांग को लेकर मेरठ मंडल कमिश्नर व जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र | 

बता दें कि, बडौत नगर पालिका परिषद् क्षेत्र में 11 यूनिपोल के माध्यम से राजस्व वृद्धि के नियम बनाए गए थे, जिसके मुताबिक प्रतिवर्ष सार्वजनिक बोली अथवा टेंडर का नियम बना है | वर्ष 2018 में यह टेंडर 4 वर्ष के लिए संजीव कुमार पुत्र मांगे राम,निवासी मुजफ्फरनगर के नाम छोडा गया था | 

शिकायत में आरोपित किया गया है कि, नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष ने बिना किसी विधिक प्रक्रिया को अपनाए ही संजीव कुमार के एक पत्र को ही आधार मानते हुए, बिना अधिशासी अधिकारी अथवा बोर्ड के सम्मुख प्रस्ताव रखे अपने स्तर से विज्ञापन का ठेका आगामी दस वर्ष के लिए बढ़ा दिया | आरोप है कि, इस दौरान समाचार पत्रों तक में विज्ञापन देकर टेंडर मांगे जाने की प्रक्रिया भी नहीं अपनाई गई |

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आई सभासद रेणू तोमर ने बताया कि, जिस व्यक्ति को अवैध तरीके से ठेका अगले दस वर्षों के लिए बढाए जाने की स्वीकृति नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष ने अपने पत्र के माध्यम से दी है, वह उनका निकट का रिश्तेदार है | बताया कि, तमाम साक्ष्यों के आधार पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है | 

एडीएम से वार्ता के दौरान ललित जैन, नागेंद्र तोमर, आशुतोष तोमर, जीत सिंह आदि भी मौजूद रहे तथा बताया कि, यूनिपोल के ठेके विधिवत् छोडे जाने से नगर पालिका परिषद् को प्रतिवर्ष लाखों रुपए के राजस्व में वृद्धि हो सकती है |