परीक्षितगढ़ महोत्सव में हुआ महागौरी का पूजन।

परीक्षितगढ़ महोत्सव में हुआ महागौरी का पूजन।

परीक्षितगढ़ ।अखिल विद्या समिति के तत्वधान में चल रहे परीक्षितगढ़ महोत्सव में समिति कार्यालय पर महागौरी का पूजन किया गया जिसमें पंडित राजेश प्रसाद बबलू शर्मा आदि ने श्री रामचरितमानस में वर्णित चौपाइयों के माध्यम से महागौरी का पूजन कराया समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रोहिल्ला ने रामायण के महा गौरी पूजन का वर्णन करते हुए बताया कि माता सीता धनुष यज्ञ पूर्व माता महागौरी की पूजा करने के लिए मंदिर जाती है जहां प्रभु श्री राम का दर्शन होता है वे मन ही मन प्रभु राम को अपना वर मानकर महागौरी की पूजा कर माता से वरदान माँगती हैं और महागौरी के पूजन से उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैं इस अवसर पर पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी, संजय शर्मा, नरेंद्र शर्मा,प्रभा नागर, काजल, नन्दनी,अनिल, कात्यायनी,रामकुमारी, सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू, बॉबी आर्य, अमित वर्मा, आदि उपस्थित रहे।