भारत स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस पर रोशनगढ से सिंघावली अहीर थाने तक मार्च पास्ट

भारत स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस पर रोशनगढ से सिंघावली अहीर थाने तक मार्च पास्ट

संवाददाता नीतीश कौशिक

बालैनी।भारत स्काउट एंड गाइड दिवस पर जिले के रोशनगढ़ गांव में जश्न मनाया गया, जिसमें हजरत मौलाना मोहम्मद फुरकान साहिब  जनपद के जमीयत यूथ क्लब के नेतृत्व में महमूदी दल और कासमी दल के स्काउट एवं रोवर्स और मास्टर मोहम्मद दानिश के निर्देशन में मार्च पास्ट करते आ पूरे गांव और सराय मोड़ सिंघावली अहीर थाना में पहुंचे । इस दौरान उन्होंने स्टिकर भी लगाए, जिससे उनकी सेवा भावना के लिए  बधाइयाँ मिलती रही और सहयोग राशि देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर स्काउट और रोवर्स को संबोधित करते हुए, मौलाना मुफ्ती मोहम्मद दिलशाद कासिमी सदस्य जमीयत यूथ क्लब ने आग्रह किया कि ,आप पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लें, साथ ही स्काउट और गाइड आंदोलन की गतिविधियों में भाग लें, साथ ही अधिक से अधिक छोटे बच्चों को भारत स्काउट और गाइड से जोड़ें, जिससे नई पीढ़ी में देश और राष्ट्र की सेवा करने का जुनून पैदा हो सके और मानवता आधारित परोपकार को बढ़ावा मिल सके। 

हकीम अताउर्रहमान अजमली सचिव आल इंडिया तिब्बी यूनानी कांग्रेस प्रदेश दिल्ली ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि ,आज भारत स्काउट  एवं गाइड़ स्थापना दिवस है और जिस संगठन से आप जुड़ रहे हैं वह पैगंबर मुहम्मद साहब ने उस पर सभी मानव जाति के लिए दया का संदेश दिया है, आप किसी भी राष्ट्र के लिए या एक विशेष जनजाति के पैगंबर नहीं थे बल्कि पूरे विश्व के लिए पैगंबर बना कर भेजे गए थे |


मौलाना मुहम्मद फुरकान जमीयत यूथ क्लब बागपत ने बताया कि, जमीयत यूथ क्लब का उत्सव भारत स्काउट गाइड द्वारा मनाया जा रहा है और रोशनगढ़ गांव से आज जमीयत यूथ क्लब ने भारत स्काउट एवं गाइड़ स्थापना दिवस के ठीक दिन के उपलक्ष्य में किया है ,जो कि पूरे जिले में एक सप्ताह तक कार्यक्रम जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हाफिज मोहम्मद महमूद, हाफिज अब्दुल कय्यूम, हाफिज मोहम्मद दिलशाद,कारी शाहवैज़, मास्टर नदीम, मास्टर मोमिन,व अन्य विशेष अतिथि गण उपस्थित रहे।