खाप चौधरियों ने समाज को कुरीतियों से बचाने का किया आह्वान

खाप चौधरियों ने समाज को कुरीतियों से बचाने का किया आह्वान

••उत्तराखंड केसरी बने बॉडी बिल्डर अभिषेक को किया सम्मानित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे में बुधवार को जाट समाज से जुडी खाप पंचायतों के चौधरियों ने समाज को कुरूतियों से बचने का आहवान किया। उन्होने उत्तराखंड केसरी बने बॉडी बिल्डर अभिषेक को भी सम्मानित किया। धामा खाप की ओर से उनको चौधरियों को पगडी पहनाई गई। 

बुधवार को कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में खाप पंचायतों के चौधरी एकत्र हुए। उन्होंने जाट समाज को कुरूतियों से दूर रहने का आह्वान किया। वक्ताओं ने पारिवारिक विवादों को घर समाज की पंचायत में ही सुलझा लेने का आह्वान किया। शादियों में अनावश्यक खर्च रोकने, सगौत्र विवाह पर सख्ती से विरोध करने, लिव इन रिलेशन जैसी कुप्रथा से बच्चो का बचाने, बच्चों के पहनावे पर माता पिता को ध्यान देने, बच्चों पर निरंतर नजर रखकर उनको बेहतर योग्य संस्कारित बनाने, देशभक्त नागरिक बनाने आदि पर बल दिया। 

कार्यक्रम में उत्तराखंड केसरी बनकर लौटे बॉडी बिल्डर अभिषेक धामा को सम्मानित किया गया। धामा खाप की ओर से जाट महासभा बागपत के अध्यक्ष देवेन्द्र धामा और धामा खाप के चौधरी जितेन्द्र सिंह ने अतिथियों को पगडी बांधी। चौधरी हरपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 84 देशखाप प्रतिनिधि संजीव चौधरी, चौहान खाप के चौधरी विवेक चौहान, धनखड़ खाप के चौधरी बिजेन्द्र सिंह, डांगी खाप के चौधरी कैप्टन विनोद डांगी समेत समाज के अनेक प्रमुख लोग शामिल रहे।