बदले गए बिजली लाइन के तार, आपूर्ति रही ठप्प
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।बिजली लाइन के तार बदले जाने के कारण कस्बे में शुक्रवार को 400 से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प रही, जिससे वहां के लोगों को पेयजल तक के लिए भी तरसना पड़ा।
कस्बे में ज्यादातर बिजली लाइन जर्जर हालत में पहुंची हुई है। अब विभाग उनके तार बदलवाने का कार्य करा रहा है। शुक्रवार को काठा रोड पर अहिरान मोहल्ले में बिजली लाइनों से पुराने तार हटाकर केबल तार लगाए गए, जिससे वहां के 400 से अधिक घरों में पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी रही। ठप्प आपूर्ति के कारण लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी। समय पर पेयजल सप्लाई तक नहीं मिल पाई।
विभागीय एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि नए तार डाले जाने के कारण कस्बे के कुछ क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रही। जिसे बाद में चालू करा दिया गया।