गन्ना समिति चेयरमैन का शपथ समारोह आयोजित
पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं का किया आभार व्यक्त
गन्ना समिति चेयरमैन का शपथ समारोह आयोजित
पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं का किया आभार व्यक्त
थानाभवन- कोई भी चुनाव हो बिना किसी टीमवर्क के नहीं जीता जा सकता टीमवर्क से ही गन्ना समिति का चुनाव पूर्ण बहुमत से जीता गया है। वही हरियाणा राज्य में भी उत्तर प्रदेश के लोगों ने जिस तरह से लोगों को समझाकर सहयोग से सरकार बनाने का काम किया है। ऐसे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी चुनाव में अपना परचम लहरा रही है। उक्त उदगार पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने गन्ना समिति चेयरमैन के शपथ समारोह आयोजन में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहे।
शामली जनपद के कस्बा थानाभवन में स्थित विजय वाटिका में गन्ना समिति चेयरमैन निर्वाचित हुए राजेश राणा एडीएम एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा की मौजूदगी में पद की शपथ ली और कहा की वह किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर एडीएम शामली संतोष कुमार ने कहा कि किसानों से संबंधित जो भी समस्या होगी जिला प्रशासन की ओर से मैं आप सभी को अस्वस्थ करता हूं कि प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का निदान कराया जाएगा। वही कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह से काम कर रही है इस काम पर मोहर लगाकर जनता भी भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ नायब सैनी एवं पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार लोगों के बीच में जाकर संवाद कर रहे थे टीमवर्क किया जा रहा था यहां तक की उत्तर प्रदेश के लोगों ने भी अपने ऐसे लोग जिनसे उनकी रिश्तेदारी जानकारी संपर्क आदि हैं। उन्हें फोन कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। जिसका यह परिणाम था कि दूसरी ओर जहां विपक्ष मुख्यमंत्री पद के दावेदार कौन होगा। इसको लेकर झगड़ा कर रहे थे। वहीं नरेंद्र मोदी द्वारा नायब सैनी के नाम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। क्योंकि झगड़ा वंहा होता है जहां लाभ लेने के लिए पद पाने की लालसा होती है, लेकिन जहां सेवा का भाव होता है वहां पद के लिए झगड़ा नहीं होता। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में गन्ना किसानों की समस्या को लेकर पिछले वर्षों में काम किया गया है। जिससे पर्ची,सट्टा, की समस्या खत्म हो गई है एवं योगी मॉडल को अन्य राज्य भी अपनाने में लगे हैं। कोई भी चुनाव हो बिना टीमवर्क के नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा कि सभी डायरेक्टर कार्यकर्ता एवं ऐसे लोग जो पर्दे के पीछे रहकर राष्ट्रवाद को मजबूत करते हैं। जिन्होंने चुनाव में सहयोग प्रदान किया जिसका परिणाम गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया ऐसे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं। इस कार्यक्रम में राजेश राणा गन्ना समिति चेयरमैन, राजेन्द्र मादल पुर उप चेयरमैन, संतोष कुमार एडीएम, सुरेश राणा पूर्व मंत्री, डीसीडीएफ पूर्व जयपाल सिंह, पूर्व गन्ना समिति चैयरमेन राजकुमार सिंह,संघ समिति चेयरमैन महेश गोयल,सोमवीर सिंह पूर्व डायरेक्टर कॉपरेटिव चेयरमैन,मैनपाल सैनी, अनिल कुमार सैनी, प्रमोद कुमार सैनी,दरियाव सिंह कश्यप,सूर्य प्रधान,रविन्द्र कुमार प्रधान,राजेश शर्मा, शिवचरण मुल्लापुर,संजय कुमार कादरगढ़,देवेन्द्र प्रधान कुतुबगढ़, राधेश्याम सैनी,गुलाब सिंह,सलीम,नफीस गुराना,सीता राम पूर्व प्रधान हिरनवाड़ा,बिजेंद्र शास्त्री आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।