सहकारी समिति सिंगोली तगा का दायित्व बढ़ाकर 17 करोड किया

सहकारी समिति सिंगोली तगा का दायित्व बढ़ाकर 17 करोड किया

••समिति परिसर में हो बैंक की शाखा : श्याम शर्मा
••फसलों की बुवाई के लिए डीएपी की उठी मांग

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर | सिंगौली तगा सहकारी समिति पर शुक्रवार को वर्ष 2022-23 की सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक में संचालक मंडल के सदस्यों व किसानों के समक्ष समिति के सचिव राजीव कुमार ने वर्षभर की आय-व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया |किसानों को लोन लेने की सुविधा के लिए समिति का दायित्व अब 17 करोड़ किया गया | 

इस दौरान सिंगोली तगा के ग्रामीणों ने समिति के चेयरमैन भूपेंद्र यादव से समिति की चारदीवारी बनवाने की मांग रखी। श्याम शर्मा ने किसानों की सुविधा के लिए समिति परिसर में बैंक की शाखा समिति परिसर में ही खुलवाने को कहा | पूर्व प्रधान सिंगौली तगा बाबू राम त्यागी,  जय भाटी गढ़ी कलंजरी ने खेतों में बुवाई के लिए समिति पर डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराने को कहा |

 बैठक में पूर्व सचिव नूर मोहम्मद ने कहा कि ,अपना बकाया समय से जमा कराएं तो सरकार से 7.70% की छूट का लाभ मिलेगा | बैठक में सतीश त्यागी, महेंद्र त्यागी, मंगतराम, मामचंद  महेंद्र, खेमराज ,सोनू प्रधान नवादा, वेद प्रकाश उपसभापति, बलराज , श्रीपाल यादव सचिव ,नेपाल सिंह सचिव ,अशोक सचान, वरिष्ठ आंकिक, सुकेंद्र व हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।