रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव मनाकर कन्याओं को कराया भोजन।
राजापुर, चित्रकूट: ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव तथा दीपावली त्योहार के अवसर पर दीपदान किया गया। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
तुलसी जन्मस्थली राजापुर में नगर पंचायत परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर में नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बालकृष्ण गौतम द्वारा अखण्ड श्रीरामचरितमानस पाठ के मौके पर नगर पंचायत सहित विस्तारित क्षेत्र के 15 वार्डों की कन्याओं को भोजन कराया गया। साथ ही सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की भाँति कार्तिक महीने के नरक चतुर्दशी को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाने की परम्परा चली आ रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि पौराणिक काल से ही रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है, जो प्रतिवर्ष मनाने का संकल्प लिया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मियों का सम्मान करना सबका दायित्व है। साथ ही नई परम्परा के तहत नगर पंचायत के जनकल्याण के लिए कन्या भोज कराया गया। इस दौरान वृहद भंडारे का आयोजन किया गया और संकट मोचन बजरंग बली से राजापुर नगर पंचायत के विकास की कामना की गई।
ऐतिहासिक हनुमान मंदिर के पुजारी सूर्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को सवेरे संकटमोचन हनुमान की महाआरती की गई। बताया कि साल का पहला हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और दूसरा कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। जिसमें एक तिथि को विजय अभिनंदन के रूप में तथा दूसरी तिथि को जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। हनुमान जन्मोत्सव में मंदिरों में अखण्ड रामचरितमानस का पाठ, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक तथा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बालकृष्ण गौतम, अमित उर्फ दीपू मिश्रा, विकास मिश्रा, विकास जायसवाल, पवन तिवारी, मोनू मोदनवाल, जयप्रकाश शर्मा, गोरेलाल साहू, सत्यवान शुक्ला, राहुल चैरसिया, अमित सोनी, पुरुषोत्तम जाटव, बजरंग आश्रम के पुजारी रामनरेश द्विवेदी, गौरव द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।