शिक्षा ही समाज के विकास का है मुख्य आधार- डाॅ प्रभाकर सिंह।
- विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
चित्रकूट ब्यूरो: सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम रेहुटा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर गांव के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बजरंगबली मंदिर में किया गया।
विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ प्रभाकर सिंह गांधी ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास का मुख्य आधार है। अभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चों की पढाई के लिए सदैव तत्पर रहें। बच्चे ही आपका एवं देश भविष्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। जिसमें बच्चों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान निबंध, कला, सामान्य ज्ञान, नृत्य, गायन, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले और आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान नंदराम यादव, मिथलेश यादव, प्रेमचंद शिवहरे, डॉ विनय यादव, महेंद्र यादव, अशोक यादव, दिनेश यादव, मनोज यादव, शिवबरन कुशवाहा, डॉ रामप्यारे विश्वकर्मा, पवन यादव, देवीदयाल वर्मा, विश्वनाथ राजपूत, इंद्रराज यादव, रामप्रसाद यादव, श्रीरामशरण राजपूत, रामसजीवन यादव, रामलखन यादव, श्यामबाबू यादव, राजेंद्र यादव, राकेश विश्वकर्मा, रामबरन यादव, कासी प्रसाद कुशवाहा, शिवशंकर यादव, चुकावन यादव, रामलखन सिंह राजपूत, शिवशंपत सिंह राजपूत, गया प्रसाद यादव, राजेश सिंह, उदय प्रकाश आदि मौजूद रहे।