दीपदान मेले में तुलसीपीठ के अन्नक्षेत्र में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद।

दीपदान मेले में तुलसीपीठ के अन्नक्षेत्र में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद।

चित्रकूट: श्रीतुलसीपीठ में दीपावली के पावन अवसर पर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महराज के संकल्प एवं आशीर्वाद से शुरु किए गए अन्नक्षेत्र में आचार्य रामचन्द्र दास के माध्यम से हजारों भक्तों ने श्री तुलसीपीठ में विराजमान श्री सीताराम का प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही महोत्सव की दिव्यता का आनंद लिया। आचार्य रामचन्द्र दास ने कहा कि दीपावली मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन समाजसेवा एवं सेवा-भावना का प्रतीक है। जहाँ पर हर वर्ग के व्यक्ति ने तन, मन और धन से सहभागिता की। तुलसीपीठ द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं, जो श्रद्धालुओं के हृदय में धर्म, भक्ति और समाजसेवा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हैं।