नगर पंचायत ने दूसरे दिन भी चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
दर्जनों अतिक्रमण करने वालो का सामान किया जप्त, जिसको जुर्मना वसूलने के बाद छोड़ा
नगर पंचायत ने दूसरे दिन भी चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
- दर्जनों अतिक्रमण करने वालो का सामान किया जप्त, जिसको जुर्मना वसूलने के बाद छोड़ा
- लगातार चलता रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
थानाभवन के नेशनल हाईवे एवं मुख्य बाजारों में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बना हुआ है पिछले काफी समय सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन को शिकायते मिल रही थी कि अतिक्रमण के कारण सड़क पर जहां हादसे हो रहे हैं तो वही बाजार में जाना एवं सड़क पर चलना आम लोगों के लिए अतिक्रमण के कारण परेशानी भरा हो रहा है। शिकायतो के निस्तारण हेतू बाद नगर पंचायत एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसमें कई लोगों का सामान भी जप्त किया गया। वहीं कई लोगों द्वारा है हठधर्मिता दिखाने वालो व दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
थानाभवन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा थानाभवन के स्थानीय लोग पिछले काफी समय से कस्बे की सीमा के अंदर नेशनल हाईवे एवं बाजार सड़कों व अन्य कई जगहों पर फैले अतिक्रमण करने को लेकर शिकायते मिल रही थी। लोगों की शिकायत के बाद थानाभवन पुलिस एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। जिसमें थानाभवन की सीमा के अंतर्गत नेशनल हाईवे के दोनों ओर सड़क पर दुकानदारों एवं अन्य लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने पूर्व में दी गई चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण कर लिया था। जिन्हें दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई है।टीम ने दूसरे दिन नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हाइवे से ऐसे ठेले संचालक जिन्होंने स्थाई रूप से ठेले लगाकर अतिक्रमण कर लिया है उन्हें हटाया गया है। वही दुकानों के बाहर मूंगफली की भट्टी एवं फड़ लगाकर किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई लोगों द्वारा पुलिस एवं नगर पंचायत टीम का विरोध भी किया गया, लेकिन उन्हें अतिक्रमण न हटाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नगर पंचायत के अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी का कहना है कि
यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर कोई दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा, कस्बा चौकी इंचार्ज सुरेश वीर, संजय कुमार लिपिक, मनीष शर्मा, वशीक अहमद, कास्टेबल पंकज शर्मा, आदि लोग शामिल रहे।