तेवर में नजर आए नवनिर्वाचित चेयरमैन कहाः भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा

अधिकारियों कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए सभी कार्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे सभासदो से शहर के विकास कराने में मांगा सहयोग

तेवर में नजर आए नवनिर्वाचित चेयरमैन कहाः भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा
शामली। पदभार ग्रहण करने के साथ ही नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने अपने कडे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। चेयरमैन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ चेतावनी दी कि पालिका में भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उन्हानें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुबह 10 बजे प्रत्येक हालत में अपनी ड्यूटी  पर पहुंचने की भी कडी हिदायत दी। चेयरमैन ने वार्ड सभासदों से भी शहर के विकास में सहयोग का अनुरोध किया है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका चेयरमैन का पदभार संभालने के साथ ही चेयरमैन अरविन्द संगल ने पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए कडे कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसका नजारा बुधवार को चेयरमैन द्वारा ली गयी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में साफ नजर आया। नवनिर्वाचित चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि पालिका में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि उन्हें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिली तो वे कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए पालिका के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्हानें कहा कि उन्हें दो शिकायतें मिली है, लेकिन अभी वे कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, यदि इसके बाद भी उन्हें कोई शिकायत मिली तो इसके लिए वे लोग खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल के दौरान शहर की सडके बनवाने व लाइट लगवाने का काम किया था ताकि शहरवासियों को परेशानियों का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य नगर पालिका को भ्रष्टाचारमुक्त करना है और वे करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में होने वाली बोर्ड की बैठक के लिए अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने प्रस्ताव दें, विकास कार्यों में भी सहयोग प्रदान करें। चेयरमैन ने कहा कि नगर पालिका में घोषणा पत्र सिटिजन चार्टर फिर से लागू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को कडे निर्देश दिए कि वे सुबह 10 बजे प्रत्येक हालत में अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हों तथा जनता की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण कराएं। इसके अलावा नगर पालिका में शिकायत निवारण डेस्क की भी स्थापना की जाएगी। प्रत्येक काम जारी होने से पहले नागरिक सूचना पत्र भी लगवाया जाएगा। उन्होंने वार्ड सभासदों से भी शहर के विकास कार्यों में अपना सहयोग देने की अपील की। बैठक में पालिका के अधिकारियों के साथ-साथ सभासद पंकज गुप्ता, राजीव गोयल, प्रमोद जांगिड राजू, विनोद तोमर आदि भी मौजूद रहे।