शामली। निर्जला एकादशी के अवसर पर बुधवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगायी गयी। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने छबील में ठंडे शर्बत का सेवन किया। जानकारी के अनुसार बुधवार को निर्जला एकादशी के मौके पर शहर में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा मीठे पानी की छबील लगायी गयी जहां भारी संख्या में लोगों ने छबील में ठंडे शर्बत का सेवन किया। निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद के युवा आयाम बजरंग दल शामली नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा शामली नगर के फव्वारा चौक पर मीठे शरबत का विशाल शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शरबत ग्रहण करते हुए भीषण गर्मी से राहत महसूस की। शिविर का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विशाल निर्वाल द्वारा किया गया जिसमें बाबा भवानीनाथ मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर भोग लगाया गया व गौ माता को जल पिलाकर विशाल शिविर का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जिला सह सुरक्षा प्रमुख गोविंदा सैनी, नगर सह मंत्री विशाल भारती, नगर सह संयोजक सचिन निर्वाल गौरव, अंकित, रवि, सौरभ आदि उपस्थित रहे। वहीं शहर के माजरा रोड, सुभाष चौंक, वीवी इंटर कालेज, फव्वारा चौक, अजंता चौंक, विजय चौंक, दिल्ली रोड, अस्पताल रोड, बुढाना रोड आदि पर छबील लगायी गयी। वहीं गढीपुख्ता बस स्टैंड पर बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति गढीपुख्ता द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर मीठी छबील का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडीओ सहायक विकास अधिकारी मुकेश कुमार, सहायक आयुक्त कोआपरेटिव राजबीर सिंह, एमडी बबलू कुमार ने छबील का शुभारंभ किया। इस मौके पर समिति चेयरमैन मनोज राणा, पूर्व समिति चेयरमैन योगेश राझड, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अंकुज चौधरी, गढीपुख्ता थाने के एसआई छविनाथ यादव, कंवरपाल सिंह, योगेश कुमार, देवेन्द्र आदि का भी सहयोग रहा। इस दौरान बडी संख्या में लोगों ने मीठे शर्बत का सेवन कर गर्मी से राहत पायी।