बाल दिवस पर बच्चों की खुशियों में चार चांद लगा दिये जिलाधिकारी ने विद्यालय में उनके बीच जाकर और भोजन पाकर

बाल दिवस पर बच्चों की खुशियों में चार चांद लगा दिये जिलाधिकारी ने विद्यालय में उनके बीच जाकर और भोजन पाकर

खुशमिजाज डीएम ने बांटी चाकलेट व टाफी, की शिष्टाचार की बातें, दिया आशीर्वाद

संवाददाता नीतीश कौशिक


बागपत | जनपद के सभी विद्यालयों में बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, ऐसे में जिलाधिकारी राज कमल यादव भला कैसे चूक सकते थे, गौरीपुर जवाहर नगर के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाने के लिए जैसे ही पहुंचे, बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलकने लगी |


इस दौरान बच्चे भी इतने घुलमिल गये कि, बेझिझक सवाल जवाब करने लगे, जिस पर कई बार जिलाधिकारी खूब हंसते हुए नजर आए |उन्होंने बच्चों को चॉकलेट व टॉफी तो वितरित की ही, बच्चों के साथ पंक्ति में बैठकर भोजन भी किया। जिलाधिकारी को अपने साथ भोजन करते देख बच्चों के चेहरों पर स्वाभाविक मुस्कान दिख रही थी |

मिड डे मील लेने के बाद जिलाधिकारी ने कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई की जानकारी ली और शिष्टाचार की बातें की | उन्होंने बच्चों को बधाई व आशीर्वाद दिया और कहा कि ,मन लगाकर पढ़ाई करो और अपने घर, परिवार व जनपद का नाम रोशन करो।