ग्राम प्रधानों के साथ विचार गोष्ठी में एसपी ने अपराध रोकथाम के लिए सुझाव और निर्देश दिए

ग्राम प्रधानों के साथ विचार गोष्ठी में एसपी ने अपराध रोकथाम के लिए सुझाव और निर्देश दिए

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा पुलिस लाइन में जनपद के ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई तथा ग्राम प्रधानों की समस्याएं सुनी गई | इस दौरान पुलिस कार्यशैली के सम्बंध में फीडबैक भी लिया गया |

एसपी ने रात्रि के अपराध के सम्बन्ध में चर्चा की तथा प्राप्त सुझावों पर तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि, पुलिस हर कदम पर सहयोगी की भूमिका में मिलेगी, जिससे अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके |