चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता, उद्घाटन मैच बुलंदशहर के डीएवी कालेज ने जीता

खेलों से आत्मानुसंधान और आत्मविश्वास का भाव विकसित करें : वीरेंद्र पाल सिंह
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | जेवी कालेज के खेल-परिसर में चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन | उद्घाटन मैच बुलंदशहर के डीएवी कालेज की टीम ने जीता |
यह प्रतियोगिता जेवी महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में आज शुरू हुई | दो दिवसीय चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय की अन्तरमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत गायत्री मंत्र का सस्वर वाचन से की गई, जबकि मुख्यअतिथि एसडीएम सुभाष सिंह प्रबंध समिति अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह व आयोजन समिति अध्यक्ष व प्राचार्य प्रो जयकुमार सरोहा ने क्रीड़ा स्थल पर पहुँचकर फ़ीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका गर्मजोशी के साथ उत्साहवर्धन भी किया और उन्हें शुभकामना दी ।
प्रबंध समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह ने खिलाड़ियों से अपने अंदर आत्मविश्वास व आत्मानुशासन के भाव विकसित करने के लिए कहा।महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि, खेल के द्वारा विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित होता है, जिससे उनके व्यक्तित्व का नैतिक विकास भी होता है।
क्रीड़ा समिति के संयोजक व सदस्य डॉ उमेन्द्र कुमार खोखर और डॉ सत्येन्द्र ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि, प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया है । प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैम्पस,मेरठ और डीएबी कालेज, बुलन्दशहर के बीच खेला गया,जिसमें डीएबीकॉलेज, बुलन्दशहर ने 09 की अपेक्षा 41 अंकों से विजय प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम तिवारी ने व डॉ रश्मि निगम ने बड़ी कुशलता के साथ किया ।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्पर्धा में डॉ योगेश कुमार को चयनकर्ता व डॉ रवींद्र को पर्यवेक्षक नियुक्त किया।कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ मदनपाल, डॉ बीके द्विवेदी,डॉ अरूण सोलंकी, डॉ जीपी सिंह, डॉ उवेंद्र, डॉ देवेंद्र सिंह तोमर, डॉ प्रताप चौधरी आदि उपस्थित रहे