सेंसर बोर्ड कमेटी को भंग करके आदिपुरुष और बॉलीवुड दोनों पर बैन लगा देना चाहिए सरकार को-कौशलेन्द्र शास्त्री

सेंसर बोर्ड कमेटी को भंग करके आदिपुरुष और बॉलीवुड दोनों पर बैन लगा देना चाहिए सरकार को-कौशलेन्द्र शास्त्री

लखनऊ।सेंसर बोर्ड कमेटी को भंग करके सरकार को फ़िल्म आदिपुरुष और बालीवुड दोनों पर बैन लगा देना चाहिए। सरकार को ऐसा कह रहे हैं परम पूज्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज जो कि श्रीमद्भागवत फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं और नारायण बाल विद्या मंदिर अखिल भारतीय स्वर्ण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कथावाचक और सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। महाराज जी का कहना है कि जब मनोज मुंतशिर जैसे राइटर फिल्म आदि पुरुष में इस तरह का डायलॉग लिखते हैं तो हमें अन्य से और क्या उम्मीद हो सकती है, क्योंकि मनोज मुंतशिर जो हैं वह पूर्णतया अपने आप को सनातनी मानते हैं और जाति से ब्राह्मण भी है । आज पूरा विश्व आदिपुरुष की ओर आंखें जमाए बैठा था हर सनातनी के हृदय में आदि पुरुष को देखने की इच्छा थी परंतु मनोज मुंतशिर की वाहियात हरकत ने आज पूरे सनातनी में एक अलग सा आक्रोश भर दिया है । आज सनातनी यह कह रहा है कि पूरा बॉलीवुड ही बिक चुका अगर पूरा बॉलीवुड नहीं बिका होता तो मनोज मुंतशिर जैसे राइटर का अचानक इस तरह का बयान या इस तरीके के कमेंट या इस तरीके के डायलॉग सामने नहीं आते। कौशलेंद्र शास्त्री जी का कहना है कि आदि पुरुष फिल्म को हल्के में ना ले इस फिल्म के पीछे देश में गृह युद्ध करा देने जैसी मानसिकता के लोग छुपे हुए हैं और सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए तथा सरकार को आदि पुरुष के साथ पूरे बॉलीवुड को भी बैन कर देना चाहिए, जिससे समाज में किसी भी मजहब को इस प्रकार की आध्यात्मिक चोट ना पहुंचे।