सीडीयस स्व. बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि मनाई

माल/मलिहाबाद। बृहस्पतिवार को भारत के प्रथम सीडीयस स्व. बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि एस.आर. कोचिंग क्लासेज लतीफपुर माल लखनऊ में मनायी गयी।
कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत के प्रथम सीडीयस स्व. बिपिन रावत के स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं वहाँ पर मौजूद छात्र एवं छात्रओं ने पुष्पांजलि कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर एस आर कोचिंग के संचालक इं. संजय रावत ने प्रथम सी डी यस बिपिन रावत जी साहसिक व्यक्तिव एवं प्रेरणादायी जीवन प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महेश सिंह सरस्वती इंटर कालेज के प्रबंध धर्मपाल सिंह, इंजी प्रदीप कुमार रावत, इंजी दिनेश कुमार रावत,एडवोकेट अंगद कुमार रावत, सूरज बजरंगी राष्ट्रीय कल्याण मंच, भाजपा जिला आईटी सेल रवि द्विवेदी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष माल राजन मिश्रा, विश्वजीत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष संदीप द्विवेदी, बल कुमार व शैलेन्द्र कुमार , संजीत , अभिषक, प्रदीप, अतुल, आदर्श यादव,रोहित यादव आदित्य आदि कई लोग उपस्थित रहे।