मेडिकल स्टोर से ड्रग इंस्पेक्टर ने सैंपल भरे

छापेमारी की सूचना से मचा हड़कंप

मेडिकल स्टोर से ड्रग इंस्पेक्टर ने सैंपल भरे

मेडिकल स्टोर से ड्रग इंस्पेक्टर ने सैंपल भरे

- छापेमारी की सूचना से मचा हड़कंप

- ज्यादातर मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपने स्टोर बंद किये

थानाभवन-ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण करने पहुंचते ही मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपने मेडिकल स्टोर बंद कर दिए। जबकि ड्रग इंस्पेक्टर ने अनिक मेडिकोज एवं जन औषधि मेडिकल पर निरीक्षण करते हुए दो दवाई सैंपल के लिए भेज दी हैं। ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण की सूचना के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

शामली के थानाभवन कैल शिकारपुर नोजल मार्ग पर स्थित अनिक मेडिकोज पर ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान निधि पांडे ने खामियों को देख कर उन्हें कार्रवाई के लिए नोटिस दिया है एवं दो दवाई सैंपल के लिए भेज दी हैं। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने थानाभवन में ही जन औषधि मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया एवं खामियों को चेक किया। ड्रग इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि रूटीन इंस्पेक्शन के लिए वह थानाभवन में पहुंची थी। जिसमें अनिक मेडिकोज के यहां से दो सैंपल लिए गए हैं। जबकि कई खामियां भी मिली हैं। वही जनऔषधि पर भी निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके निरीक्षण करने की सूचना कस्बे में पहुंचते ही ज्यादातर मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपने स्टोर बंद कर दिए। जिस कारण अन्य निरीक्षण नहीं हो सके। छापेमारी की सूचना के कारण कस्बे में मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।