नही रहें वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुलश्रेष्ठ
चित्रांश बन्धुओं एवं अधिक्ताओं में शोक की लहर
-रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति एटा की एक आपात बैठक समिति के अध्यक्ष श्री अनुपम जौहरी प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक के महाराणा प्रताप नगर ठण्डी सड़क स्थित आवास पर आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुलश्रेष्ठ के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया, उपस्थित चित्रांश बन्धुओं ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गवासी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में चित्रांश अनुपम जौहरी अध्यक्ष, अनिल प्रकाश सक्सैना महामंत्री, लाल बहादुर सक्सैना कोषाध्यक्ष, सुधीर सक्सैना पत्रकार मीडिया प्रभारी, रवीन्द्र सहाय एडवोकेट अमित जौहरी एडवोकेट, आलोक जौहरी, दीनेश्वर सहाय, एटा के वरिष्ठ सर्जन राजीव कुलश्रेष्ठ, पूर्व ए0डी0जी0सी0 सुशील कुलश्रेष्ठ एडवोकेट, सतीश चन्द्र सक्सैना पूर्व अध्यक्ष, संजीव सक्सैना, प्रदीप बिसारिया, इंजी0 ईश्वर दयाल सक्सैना, मनोज कश्यप एडवोकेट आदि। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुलश्रेष्ठ के निधन पर कलक्ट्रेट बार एसोसियेशन एटा में भी शोक सभा का आयोजन किया गया उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने साथी स्व0 अनिल कुलश्रेष्ठ को शोक श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। बताया जाता है कि अनिल कुलश्रेष्ठ एडवोकेट की कार्य करते समय कचहरी पर ही तबियत खराब हो गयी थी, उन्हें तत्काल मेडीकल कालेज की इमरजेंसी मेें लाया गया परन्तु चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुये उन्हें आगरा रैफर कर दिया। आगरा में कुछ घन्टों के उपचार के बाद ही उनका निधन हो गया। स्व0 अनिल कुलश्रेष्ठ के पार्थिक शरीर को उनके पैत्रक गाँव पहरा, कबीरपुर नगला मड़िया करतला, एटा लाया गया। जहाँ काफी गमगीन माहौल में उनका अन्तिम संस्कार किया गया। दैनिक प्रकाश परिवार, मनसुख टाइम्स, upno1news परिवार स्व0 अनिल कुलश्रेष्ठ की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार के धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है।