लूटी पिस्टल बरामद, पुलिस मुठभेड़ में इनामी जबरूद्दीन गिरफ्तार
ग्रामीणों ने हमला कर हरियाणा पुलिस की हिरासत से छुड़ाया था, छह अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
गांव केरटू में हरियाणा पुलिस की टीम पर हमला कर छुड़ाए गए 25 हजार के इनामी जबरूद्दीन को थाना झिंझाना पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए झिंझाना सीएचसी पर भर्ती कराया है। हरियाणा पुलिस पर हमला करने के छह अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई पिस्टल भी बरामद कर ली है।
केरटू निवासी जबरुद्दीन थाना मधुबन जिला करनाल में हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। रविवार को हरियाणा एसटीएफ ने गांव केरटू में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने हरियाणा पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था। इस घटना में हरियाणा पुलिस के तीन सिपाही घायल हुए थे और ग्रामीणों ने एक सरकारी पिस्टल भी लूट ली थी। रविवार रात पुलिस ने हमले के आरोपी छह ग्रामीणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी पिस्टल और 10 कारतूस 09 एमएम बरामद कर लिए थे। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार दोपहर गांव सुबरी मार्ग पर हुई मुठभेड़ में जबरुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश चल रही है।