सराय के घेवर वाले परिवारजनों ने शाकंभरी माता के भक्तों हेतु लगाया छप्पन भोग भंडारा ,40 हजार ने पाया प्रसाद
••जियालाल - प्रेमवती की स्मृति में प्रतिवर्ष होता है दो दिवसीय भंडारा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के वरिष्ठ सहयोगी तथा जिला रेडक्रॉस समिति के संरक्षक व अमीनगर सराय के घेवर वाले ला ईश्वर अग्रवाल के परिवार ने बड़े भाई अशोक अग्रवाल के निर्देशन में पूज्य माता-पिता जियालाल प्रेमवती अग्रवाल की पुण्य स्मृति में शाकंभरी माता के दरबार से 5 किमी पहले 56 भोग का भंडारा 15 एवं 16 सितंबर को आयोजित किया गया, जिसमें छ: रसों के आनंद से भरपूर व्यंजन व मिष्ठान्न परोसे गये।इस दौरान चाय व शिकंजी आदि से आगंतुकों की आवभगत की गई। भंडारे में लगभग 40000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे को सफल बनाने में अग्रवाल परिवार के साथ-साथ ला अभिमन्यु गुप्ता, ला पंकज गुप्ता, ला डॉक्टर मयंक गोयल, मा राकेश मोहन गर्ग, ला सुनील गर्ग, ला रामावतार गोयल, ला अंकित जिंदल, मोहित अग्रवाल, लायन अनीता अग्रवाल सहित 100 से अधिक सहयोगियों ने भाग लिया। भंडारा 15 सितंबर को प्रातः 7 बजे प्रारंभ होकर 16 सितंबर को 2 बजे दोपहर तक लगातार चलता रहा प्रसाद पाकर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद दिया।