आक्रोश,कुर्डी नांगल के मंदिरों और फसलों के लिए नवरात्रि व दशहरे पर भी अंधेरे और पानी की मार

आक्रोश,कुर्डी नांगल के मंदिरों और फसलों के लिए नवरात्रि व दशहरे पर भी अंधेरे और पानी की मार

संवाददाता मो जावेद

छपरौली ।क्षेत्र के गांव कुर्डी नागंल में स्थित 25 केवी का ट्रांसफार्मर फुंके दो सप्ताह से अधिक हो जाने तथा नवरात्रि और दशहरा पर्व भी बिजली आपूर्ति न होने के चलते ग्रामीणों में पनपा रोष। किया प्रदर्शन और बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी। 

ग्रामीणों ने बताया कि,करीब दो सप्ताह से ट्रांसफार्मर फुंक जाने से गांव के चार नलकूपों व दो धार्मिक स्थलों की सप्लाई बन्द होने से धार्मिक स्थलों पर आरती तक भी नहीं हो पा रही है ,उधर किसानों की फसलें भी सूखकर बर्बाद होने लगी हैं।

बता दें कि,नागंल गांव में साई बाबा मन्दिर व शाकुम्बरी देवी मन्दिर के पास 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है , जिससे चार नलकूपों व दोनों मन्दिर की सप्लाई है । यह ट्रांसफार्मर दो सप्ताह से फुंका हुआ है ,जिसकी शिकायत मन्दिर के पुजारी पं केदार प्रसाद शर्मा व नलकूप मालिकों ने विभाग के अवर अभियन्ता से लेकर एक्सईएन विद्युत व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। 

मन्दिर के पुजारी पं केदार प्रसाद शर्मा ने बताया कि, बिना बिजली सप्लाई के मन्दिर में आरती एवं धार्मिक क्रियाकलाप नहीं हो रहे हैं और मन्दिर परिसर में लगे कैमरे भी बन्द पड़े हैं तथा मन्दिर में चोरी की सम्भावना बनी रहती है और किसानों की फसल सूखकर बर्बाद हो रही हैं।

क्षुब्ध पुजारी व किसानों ने ट्रांसफार्मर के नीचे प्रर्दशन किया तथा उसे शीघ्र बदलने की मांग की ।उधर विद्युत् विभाग के अधिकारी मामले पर मौन बने हुए हैं फोन करने पर फोन नहीं उठाया जा रहा है।