निर्वाचन नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ, 9 दिसम्बर तक लगातार रहेगा जारी

निर्वाचन नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ, 9 दिसम्बर तक लगातार रहेगा जारी

1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके वे सभी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य सम्मिलित करायें

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान हुआ शुरू। कार्यक्रम आज से 9 दिसंबर तक जनपद में लगातार चलाया जाएगा। अभियान का शुभारंभ जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगर के सम्राट् पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज से किया। 

अभियान के अन्तर्गत वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया गया है , जिसमें कोई भी पात्र व्यक्ति ,जो 18 वर्ष से ऊपर का है उसका वोटर लिस्ट में नाम नहीं छूटना चाहिए, उसका वोट अवश्य बने तथा जो मृतक व्यक्ति है, उसका वोट वोटर लिस्ट में से नाम कट जाना चाहिए ।वोटर लिस्ट में कोई त्रुटियां हैं, अशुद्धियां हैं, उसके लिए फॉर्म आठ अवश्य भरवाए जाने के निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिसाना के प्राथमिक विद्यालय में 4 बूथों का तथा बागपत के यमुना इंटर कॉलेज में बने बूथों का निरीक्षण किया। बताया गया कि,अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में 979 बूथ लेवल अधिकारी व 102 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक है, जिसमे विशेष अभियान 4 नवंबर 5 नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, 2 दिसंबर, 3 दिसंबर को चलाया जाएगा तथा दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को किया जाएगा । जिसमें फार्म 6 में नाम जोड़े जाएंगे ,फार्म 7 में आपत्तियों के आधार पर नाम काटे जाएंगे तथा प्रारूप 8 में नाम संशोधन किया जाएगा । 

निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा ।बताया कि,जिन छात्र-छात्राएं या अन्य किसी की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो ,वे भी वोटर लिस्ट में अपना नाम सम्मिलित अवश्य करा सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व प जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम बागपत निकेत वर्मा, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ,जिला विद्यालय निरीक्षक डीके सक्सेना आदि भी उपस्थित रहे।