दुकान पर खड़े होकर सामने वाले घर की तरफ देखने को लेकर बढ़ा विवाद, एक की मौत, चार गिरफ्तार
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।गाँव में बीती शाम घर की तरफ देखने को लेकर हुए विवाद में युवक ने अपने परिवार के लोगों को बुलाकर दो भाइयों पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया ,जिसमें एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया ,जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते तथा गाँव मे तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
बालैनी गाँव निवासी यामीन ने बताया कि ,गुरुवार की रात युवक रोहित उनके घर के सामने स्थित परचून की दुकान पर खड़ा होकर लगातार उनके घर की तरफ देख रहा था। वहां मेरा बेटा दिलशाद आ गया और उसने उसे घर की तरफ देखने से मना किया , जिसपर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद रोहित अपने परिवार के लोगो के साथ वहाँ आ धमका और लाठी डंडों से दिलशाद और उसके भाई मोनू पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए और मोनू के सर में गंभीर चोट लग गई। परिजन उसे लेकर बालैनी अस्पताल पहुँचे ,जहाँ से उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया। शुक्रवार की शाम मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान 30 वर्षीय मोनू पुत्र यामीन की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रो रोकर उनका बुरा हाल है।
गुरुवार की रात में ही यामीन की तहरीर पर पुलिस ने रोहित ,उसके भाई मोहित, पिता रविन्द्र और चाचा राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि, रात ही रिपोर्ट दर्ज कर सुबह आरोपियों को जेल भेज दिया गया था । युवक की मौत की सूचना उन्हें अब मिली है , जिससे मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।