गुरुकुल में सम्मानित किए गए खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी

गुरुकुल में सम्मानित किए गए खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।गुरुकुल विद्यापीठ के खेल महोत्सव में शुक्रवार को खिलाडियों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।वहीं प्रबंधन द्वारा विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।

शुभारम्भ कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने मशाल के साथ मार्च करके किया। उनके समक्ष बच्चों ने सामूहिक योगासन किये, पिरामिड भी बनाए।

सीनियर बालिकाओं की रिले दौड में वाणी, सक्षम, तनु और नैना की टीम विजेता रही। सीनियर बालकों की रिले दौड में अविलास, रितिक, अमन, सुधीर और जतिन की टीम ने बाजी मारी। जूनियर बालिकाओं की रिले रेस में सिया, सृष्टि, अंशिका और राशि तथा बालकों में अर्पित, कनिष्क, नक्ष और अक्षय की टीम विजेता रही।

 जूनियर बालकों की खोखो में तनु, दीपिका, दिव्यांशी, मानवी, अंशिका, सिया, प्रियांशी की टीम प्रथम रही। वालीबॉल में कृष्णा, प्रिंस, शिव, तुषार, आदित्य, शोभित, अंश, आयुष, अनमोल की टीम ने बाजी मारी। जीत कोनेडो की टीम ने आत्मरक्षा में अद्भुत प्रदर्शन किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद, प्रबंधक मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल उप प्रधानाचार्या राखी झा ने संयुक्त रूप से मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। 

खेल शिक्षक विपिन तेवतिया के साथ शिक्षक संजय, नीतिश, अरविंद, नीतू, महिमा, विधि, दीप्ति, रेनू, मीनू, मोना, पूर्णिमा, रेशु, कोमल, अश्विनी ने सहयोग किया। पुरस्कार वितरण के साथ ही खेलों का समापन हो गया।