हवन परिवार की ओर से फ्री मेडिकल कैंप व कंबल वितरण का आयोजन किया गया
कैंप की मेजबानी कर रहे ओपी चौधरी के डॉ.आर.पी.पाल व हवन परिवार का खास योगदान रहा!
हवन परिवार चिकित्सा,पर्यावरण और धार्मिक उत्थान के कार्य लिए हमेशा बिना किसी निःस्वार्थ के करता रहेगा!
रमेश बाजपेई
सतांव रायबरेली। नये वर्ष के पहले दिन सोमवार को श्री काली बाजपेई बाबा के पवित्र धाम दल्लीखेड़ा में हवन परिवार के तत्वाधान में आयोजन प्रातःसंगीतमय सुंदरकांड से प्रारम्भ किया गया जिसमें हवन परिवार की तरफ से २०१कंबल का वितरण भंडारा व बाइस अशोक के वृक्षों एक मीठी नीम का वृक्षारोपण किया गया तथा लखनऊ की सरजमीं से चलकर आए डॉ.ओपी चौधरी हॉस्पिटल के योग्य चिकित्सकों की टीम के द्वारा लोगों का फ़्री परामर्श,फ्री जांच,फ्री दवा का वितरण किया गया जिसमें १५०० से अधिक लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया इस चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डॉ.आर.पी.यादव जनरल फिजीशियन,डॉ.चंदन सिंह जनरल फिजीशियन,डॉ.अजय कुमार बी.डी.एस (BDS)दंत चिकित्सा चिकित्सक लखनऊ उपस्थित होकर ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई।श्री काली बाजपेई बाबा धाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन व कंबल वितरण करने के लिए एक सराहनीय कार्य किया गया जिसमें हवन परिवार के अध्यक्ष विवेक दीक्षित ने कहा हवन परिवार चिकित्सा पर्यावरण और धार्मिक उत्थान के कार्य हमेशा बिना किसी निःस्वार्थ भाव के करता रहेगा।इस कार्यक्रम में रोहित दिक्षित,गिरिजाशंकर दीक्षित अंकित बाजपेई,आदर्श दीक्षित,सौरभ बाजपेई,अंकुर बाजपेई,अनुराग दीक्षित,शाश्वत दीक्षित,अंबिका बाजपेई,अशोक बाजपेई,ज्योति बाजपेई,सत्यम मिश्रा,पारुल शुक्ला,कल्लू मिश्रा,बिहारी लाल,चंदकांत त्रिवेदी,अभय शुक्ला,शिवम तिवारी,विनय त्रिवेदी,अनुज दिक्षित,प्रदीप पाण्डे आदि लोग शामिल थे।