मवाना थाना पुलिस ने आहिद के तीन हत्यारोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा

मवाना थाना पुलिस ने आहिद के तीन हत्यारोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा

 इसरार अंसारी

पुलिस ने हत्यारोपियों से आला ए कत्ल एवं स्कूटी को भी बरामद किया दो नामजद तथा दो अज्ञात अभी पुलिस की पकड़ से दूर

मवाना  नगर निवासी दसवी कक्षा के छात्र के तीन हत्यारों को मवाना पुलिस ने बहसूमा बाईपास से गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियो ंसे तीन तमंचे एक 32 बोर तथा दो 315 बोर एवं 4 जिंदा कारसूस के साथ हत्या में प्रयुक्त की गयी स्कूटी को भी बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना पुलिस ने बताया कि 4 दिसम्बर की देर रात्रि में नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी कक्षा दसवी के छात्र आहिद पुत्र गुफरान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। पीडित के पिता गुफारन ने मवाना के ही नौमान, कैफ, शहरयाब, समद एवं जोनी को नामजद कर तथा दो अज्ञात को नामजद कर तहरीर दी थी। जिसमें मवाना पुलिस एसएसआई सतीश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान आरोपी नौमान, शहरियाब, कैफ को गिरफतार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से आला कत्ल एक 32 बोर का तमंचा तथा दो 315 बोर के तमंचे एवं 4 जिंदा कारतूत तथा हत्या में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यूपी 15 डीए 6919 को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीग एक साथ ही उठने बैठने वाले थे तथा मामूली कहासुनी को लेकर आपस में बात बिगड गयी थी। जिस पर आहिद ने शोसल मीडिया पर हत्यारों को लेकर कुछ स्टेटस लगा दिया था। जिस पर आरोपियो ंने आहिद की पडियो वाली गली में गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाने के एसएसआई सतीश कुमार उप निरीक्षक फिल्म प्रकाश उप निरीक्षक विकास शर्मा उप निरीक्षक आलोक कुमार कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल अमित कुमार आदि थाना पुलिस टीम शामिल रही।