शादी विवाह के चलते बसों का टोटा यात्रियों को करना पड़ रहा घंटो इंतजार।
इसरार अंसारी
मवाना बृहस्पतिवार को शादी विवाह सीजन के चलते यात्री बसों का इंतजार करते दिखाई दिए नगर निवासी यात्रियों ने बताया कि अधिकांश नजीबाबाद कोटद्वार जाने वाली बसें मवाना खुर्द बाईपास से निकल रही है तथा नगर से गुजरने वाली अन्य बसों में शादी विवाह के सीजन के चलते अपार भीड़ बढ़ रही है जिसके चलते यात्रियों को काफी समय तक बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के बाद शादी विवाह का सीजन हर वर्ष होता है लेकिन बीते दिनों वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम में कुछ ही लोगों के शामिल होने की गाइडलाइन के चलते लोग शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रम में नहीं जा पा रहे थे लेकिन इस बार किसी प्रकार की पाबंदी ना होने के कारण शादी विवाह लगन सगाई सभी रस्में धूमधाम से मनाई जा रही है जिसके चलते बृहस्पतिवार को हसनापुर रोड पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड थाना तिराहा तथा मेरठ रोड बस स्टैंड पुलिस चौकी पर यात्रियों की भीड़ बस के इंतजार में खड़ी हुई दिखाई दी मेरठ रोड बस स्टैंड पुलिस चौकी पर यात्रियों ने यह भी कहा कि अधिकांश नजीबाबाद कोटद्वार डिपो कि बस मानखुर्द बाईपास से गुजर रही हैं। जिसके चलते यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।