झोटों की लड़ाई में झुंडो का नुकसान बीच-बचाव में आया व्यक्ति हुआ लहूलुहान।

झोटों की लड़ाई में झुंडो का नुकसान बीच-बचाव में आया व्यक्ति हुआ लहूलुहान।

इसरार अंसारी

मवाना  किसी की लड़ाई में बीच बचाव के लिए घुसे व्यक्ति के जान माल का नुकसान हो जाने पर एक मुहावरा कहा जाता है कि झोटों झोटों की लड़ाई में झुंडों का नुकसान शुक्रवार को यह मुहावरा सच होता दिखाई दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 किसानों के भेंसे आपस में लड़ पड़े जिनको छुड़ाने को एक किसान बीच-बचाव में घुसा तो दूसरे भेंसे के मालिक किसान ने बीच-बचाव करा रहे किसान कहीं भेंसे पर लकड़ी काटने के आरे वार करने शुरू कर दिए इसका विरोध करने पर दोनों किसानों में कहासुनी होने के बाद एक किसान ने दूसरे किसान लाठी डंडे एवं बलकटी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है घायल किसान ने थाने पहुंचकर तहरीर सौंपी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। बता दें कि मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम बिराना निवासी देवेंद्र शर्मा ने तहरीर में बताया कि शुक्रवार को घर के बाहर उसका भैंसा बंधा हुआ था तथा पड़ोसी किसान का भैंसा घर के अंदर बंधा हुआ था इस दौरान घर के अंदर बंधा भैंसा किसी तरह खुलकर बाहर आ गया और दोनों भेंसे आपस में लड़ने लगे इस पर देवेंद्र शर्मा ने दोनों को छुड़ाने का प्रयास करने लगा तो आरोपी किसान ने लकड़ी काटने का आरा लेकर उसके भेंसे को मारना शुरू कर दिया आरोप है कि पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी लाठी डंडे एवं बलकटी लेकर आया और पीड़ित पर हमला कर दिया हमले में पीड़ित देवेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया पीड़ित ने मामले की थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने घायल को सीएससी में भर्ती कराकर उपचार कराया पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।