बालिका प्रोत्साहन समिति ने फूल मालाएं पहनाकर दी पालिका के पूर्व ईओ सुनील कुमार को विदाई,,
इसरार अंसारी
पालिका में 3 वर्ष 10 महीने के कार्यकाल के दौरान अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह को नहीं झेलना पड़ा किसी प्रकार का विरोध विदाई कार्यक्रम में सभी ने की सराहना,,,,
मवाना । मवाना नगर पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के तबादले के बाद अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान गठित की गई पालिका प्रोत्साहन समिति ने एक विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। और उन्हें उनके कार्यकाल में कराए गए सराहनीय कार्य एवं पालिका क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की बधाई दी गई। बता दें कि रविवार को पालिका प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी के निवास पर एक विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने कहा कि हमारे अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने नगर में हमेशा ही विकास कार्यों को कराने में रुचि दिखाई है जिसके कारण आज हम समिति के कार्यकर्ताओं ने उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया है। समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने बताया कि अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के 3 साल 10 महीने के कार्यकाल में कभी किसी नगरवासी तथा पालिका कर्मी सभासद चेयरमैन आदि किसी का किसी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया है। वैश्विक महामारी होने के चलते बीते वर्षों से अब तक मवाना में रहे मवाना में विकास कार्य निरंतर होता रहा और ड्यूटी के समय की परवाह किए बगैर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जनमानस की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया गया है। नगर में अनेक जगह विकास कार्य हुआ जिसकी हम समिति कार्यकर्ता उन्हें सम्मान के हकदार मानकर उनका सम्मान कर रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वही शेफाली अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी लॉकडाउन के दौरान जहां सब घरों में कैद थे वही अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने अपने फर्ज को अंजाम देते हुए नगर में सफाई व्यवस्था जलापूर्ति कॉलोनियों में सैनिटाइजेशन फॉगिंग स्प्रे आदि की व्यवस्था निरंतर अथक प्रयास करते हुए जनमानस तक पहुंचाई थी ऐसे सराहनीय कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सभी का अभिवादन स्वीकार करें आभार जताया। अधिशासी अधिकारी के विदाई कार्यक्रम में जान मोहम्मद, शोएब कुरैशी ,जावेद अंसारी, निजाम अब्बासी, बबीता कश्यप ,जॉनी अंसारी ,अब्दुल सलाम कुरेशी, रईस अंसारी, सतीश वर्मा ,जोहरा बेगम आदि लोग उपस्थित थे।