पीड़िता पुलिस अधीक्षक चौखट पहुंचकर परिजनों से अस्मत बचाने की लगाई गुहार।

पीड़िता पुलिस अधीक्षक चौखट पहुंचकर परिजनों से अस्मत बचाने की लगाई गुहार।

रायबरेली। जहां नारी शक्ति और सुरक्षा को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है महिलाओं के ऊपर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला खीरो थाना क्षेत्र की सेमरी चौराहे का है जहां की रहने वाली एक महिला आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपनी अस्मत को दबंगों से बचने के लिए गुहार लगाने लगी। बता दें सेमरी चौराहा की रहने वाली राधा आज ब्रहस्पतिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और रो-रो कर आप बीती बताया। पीड़ित राधा ने बताया कि चौराहे पर ही मेरे दो मकान है एक में मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं दूसरा मकान खाली है जहां पर मैं साफ सफाई के लिए जाया करती हूं मगर मेरे परिवार के ही कुछ लोगों के द्वारा मुझे गंदी नियत से देखा जाता है और कटाक्ष किया जाता है। उन लोगों के द्वारा मेरी अस्मत से खेलने का प्रयास किया जाता है आज मैं कप्तान से अपनी अस्मत की रक्षा की गुहार के लिए आई हूं।दोशियों को दण्ड और मुझे न्याय मिले इसी उम्मीद के साथ आई हूं।