गौरा उबरनी मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे ने सैकड़ों गांव का ठप किया आवागमन

गौरा उबरनी मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे ने सैकड़ों गांव का ठप किया आवागमन

गंगा एक्सप्रेसवे में अंडरपास बनवाने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डलमऊ,रायबरेली।तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उबरनी के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि गांव के बगल से गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे बनने से दर्जनों गांव का आवागमन पूर्ण रूप से ठपहो रहा है उबरनी से गौरा उबरनी चालू पुरानी मुख्य पक्की सड़क में अंडरपास न बनने के वजह से सैकड़ों गांव का आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो जाएगा जिससे ग्राम वासियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसी पक्की सड़क मुख्य मार्ग से सैकड़ों गांव के लोगो का जिला अस्पताल, जिला मुख्यालय, खेत, रेलवे स्टेशन, बाजार आने जाने का यही एक मुख्य मार्ग है इसी मार्ग से सैकड़ों ग्राम वासियों का रोज का आवागमन रहता है ग्रामीणों का कहना है की अगर गंगा एक्सप्रेसवे में अंडर पास नहीं बनेगा तो हमारा लोगों का आवागमन पूर्ण तरह से बंद हो जाएगा। लोगों को आने जाने के लिए और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इसी समस्या को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों गायत्री सुरेश रमेश रामसुमेर हीरालाल पंकज सिंह मनोज मोनू शुक्ला कल्याण सिंह भानु लाल नीतीश मौर्य रामदेव मौर्य पूसा आकाश कुमार अश्वनी कुमार विपिन कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने इस बड़ी समस्या गंगा एक्सप्रेसवे अंडरपास बनने के लिए जिलाधिकारी रायबरेली को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया ग्रामीणों ने कहा है कि अगर इस उबरनी से गौरा उबरनी मार्ग में अंडर पास नहीं बना तो हम हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा