कोन है वो शख्स जिसे पीएम मोदी ने बुलाया और बात की

उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता सुरेश राणा से पीएम मोदी ने बुलाया और बातचीत की

कोन है वो शख्स जिसे पीएम मोदी ने बुलाया और बात की

लोकसभा चुनाव 2024 के लिये भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुट गई है. पीएम मोदी और सीएम योगी सहित पार्टी के सभी स्टार प्रचारक हर उम्मीदवार के लिए अलग-अलग सीटों पर प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार (9 अप्रैल) को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट पर रैली करने पहुंचे. उनकी रैली में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल हुए. इस रैली में जब सीएम योगी मंच बोलने के लिए गए तो पीएम मोदी ने एक शख्स को बुलाकर उनकी कुर्सी पर बैठा दिया. इसके बाद काफी देर तक उनके साथ बात चीत की गई। यह शख्स कोई और नहीं बीजेपी नेता सुरेश राणा थे. पीएम मोदी ने उनसे कुछ पूछा और राणा काफी देर तक उन्हें कुछ बताते रहे. इसके बाद वह जाकर अपनी सीट पर बैठ गए. उनके जाने के बाद पीएम मोदी ने पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद, संतोष गंगवार और भूपेंद्र चौधरी से भी बात की.

कौन हैं सुरेश राणा?

सुरेश राणा मुजफ्फर नगर की थाना भवन विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है ।पश्चिमी यूपी में उनका अच्छा प्रभाव है. गुजरात और मध्य प्रदेश में भी वह पार्टी के लिए प्रचार की कमान संभाल चुके हैं. दोनों राज्यों में वह अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभारी रह चुके हैं. पीएम मोदी का उन्हें बुलाना और चर्चा करना पश्चिमी यूपी के लिए पीएम मोदी के संदेश के रूप में देखा जा रहा है. 

सुरेश राणा पश्चिमी यूपी के फायर ब्रांड नेता है जो जनता के दिलो में है और जिनका बोलबाला पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है। आज भी पूर्व कैबिनेट मंत्री के यहां जनता का जमावड़ा लगा रहता है और जनता की सेवा के लिए सुरेश राणा हर दम साथ खड़े रहते है ।