गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील

उमड़ा जनसैलाब देखकर विपक्षियों के छूटे पसीने

गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील

गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील

- जनसभा में पहुंचे गठबंधन के कई बड़े नेता

- गठबंधन प्रत्याशी के कार्यालय का भी हुआ उद्घाटन

- जनसभा में पहुंचे लोगों ने महमूना को दिया जीत का आशीर्वाद

थानाभवन- निकाय चुनाव में गठबंधन से चुनाव लड़ रही महमूना के पक्ष में गठबंधन के कई बड़े नेता जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जनसभा में पहुंचे हजारों लोगों ने महमूना को जीत का आशीर्वाद दीया। वही गठबंधन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के जुर्म के खिलाफ वोट का प्रयोग कर उसे हराने के का आव्हान किया। वही गठबंधन प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ।

निकाय चुनाव को लेकर हर कोई प्रत्याशी अपने हक में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास के चलते थानाभवन नगर पंचायत से गठबंधन प्रत्याशी आजाद समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही पूर्व सभासद मोहम्मद अहमद की पत्नी पूर्व सभासद महमूना के हक में ईदगाह के नजदीक एक जनसभा आयोजित की गई। इस जनसभा में गठबंधन के थानाभवन वर्तमान विधायक अशरफ अली खान पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस शामली विधायक प्रश्न चौधरी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुर एवं आजाद समाज पार्टी के सहारनपुर मंडल प्रभारी राजकुमार सैनी सहित कई बड़े नेता पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश में कहीं लोगों पर भारतीय जनता पार्टी जुल्म करती है तो वहां केवल जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद की आवाज लोगों को न्याय दिलाने के लिए बुलंद होती है। जब कहीं गरीबों पर बुलडोजर चलता है तो केवल उसके खिलाफ अखिलेश यादव और जयंत चौधरी जी आवाज बुलंद करते हैं। प्रदेश में चाहे जिसकी सरकार हो लेकिन शामली जनपद में गठबंधन की सरकार है। आप लोग किसी भी भ्रम में ना पडकर गठबंधन प्रत्याशी महमूना के पक्ष में आने वाली 4 मई को मतदान कर उन्हें जिताने का काम करें। वही कार्यक्रम में वर्तमान विधायक अशरफ अली ने लोगों से अपील करते हुए महमूना को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। कहा कि विधायक के रुप में सदन तक आप लोगों की लड़ाई लड़ने का काम मैं कर लूंगा और कस्बे का विकास करने का काम महमूना करेंगी। आप सब महमूना के हक में मतदान कर भारी मतों से महमूना को जिताने का काम करें। थानाभवन विधानसभा में थानाभवन नगर पंचायत जलालाबाद नगर पंचायत गढ़ी पुख़्ता नगर पंचायत तीनों जगहों पर गठबंधन के प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी। कार्यक्रम में पहुंचे प्रसन्न चौधरी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से लोगों पर जुल्म करने का काम कर रही है उससे निपटने के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए इस सरकार को एक बार फिर पटखनी देने का काम करना है। 2024 से पहले नगर निकाय चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी महमूना को भारी मतों से जीता दो। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन चौधरी और गयूर अली खान द्वारा क्षेत्र के भाईचारे को बनाने के लिए जो काम किया गया है उसी भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन प्रत्याशी को जिताना होगा। कार्यक्रम में गठबंधन के कई अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से कहा कि बिना किसी दो राय के गठबंधन प्रत्याशी को मतदान करके भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने का काम करना है और जालिम सरकार को यह संदेश दे दो कि जनता अब ओर जुल्म नही सहेगी। कार्यक्रम में महमूना के पति मोहम्मद अहमद ने लोगों से अपने हक में मतदान करने की अपील की और कहा कि अगर मुझे आप लोगों ने मौका दिया तो मैं इस कस्बे के विकास को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। कार्यक्रम में पहुंची हजारों लोगों की भीड़ ने हाथ उठाकर गठबंधन प्रत्याशी महमूना को जीत का आशीर्वाद दिया।

गठबंधन प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन

गठबंधन प्रत्याशी महमूना के कार्यालय का उद्घाटन मोहल्ला लाल मस्जिद के नजदीक सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी सुधीर पवार ने महमूना के पति मोहम्मद अहमद के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर लोगों से आव्हान किया गया कि वह किसी भ्रम में न पड़े और गठबंधन के प्रत्याशी को वोट करें। वोट की चोट से हमें भारतीय जनता पार्टी की जालिम सरकार को हराना है। हमारा सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के साथ है और हमें दिखाना है कि हम सरकार के जुल्म और ज्यादती को अब नहीं सहेंगे भाईचारा आज भी सब पर भारी है। कार्यक्रम में वर्तमान विधायक अशरफ अली खान पूर्व विधायक राव अब्दुल बारी शामली विधायक प्रश्न चौधरी आजाद समाज पार्टी के सहारनपुर मंडल प्रभारी राजकुमार सैनी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुर सहित हजारों लोग मौजूद रहे।