कोतवाल ने बाजारों में निकाला फ्लैग मार्च मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना

कोतवाल ने बाजारों में निकाला फ्लैग मार्च  मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना

कैराना।एसपी अभिषेक ने रात्रि में दस थाना/चौकी प्रभारियों सहित कैराना और कांधला प्रभारी निरीक्षक के तबादले कर दिये हैं, जिसमें कांधला थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह को कैराना कोतवाली प्रभारी बनाया है। जबकि तेजतर्रार कैराना कोतवाल पंकज त्यागी को अपराध शाखा भेजा गया है।ऊन चौकी प्रभारी समयपाल अत्री को कांधला थानाध्यक्ष बनाया गया।इसके अलावा पुलिस लाईन से इंस्पेक्टर संध्या वर्मा का अपराध शाखा किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।नेत्रपाल सिंह को कांधला थाने से अपराध निरीक्षक कैराना कोतवाली बनाया गया है।कैराना कोतवाली के अंतर्गत चौकी प्रभारी यमुना ब्रिज सचिन त्यागी को चौकी प्रभारी ऊन बनाया गया है।वही तबादले के बाद कैराना कोतवाली पर नवागत प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने कोतवाली पर चार्ज ले लिया है।वही तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी अपराध शाखा के लिए कोतवाली से रवाना हो गए।गुरुवार को नवागत कोतवाल श्यामवीर सिंह ने जहा पुलिस स्टाफ की मीटिंग ली।तो वही देर शाम प्रथम दिन वह नवरात्रे के अवसर पर नगर के प्राचीन सिद्धपीठ माता बाला सुंदरी देवी मंदिर और बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर दर्शन किए।बाद में कोतवाल श्यामवीर सिंह पुलिस पीएसी बल के साथ बाजार में निकल पड़े और शोभा यात्रा वाले रूट पर फ्लैग मार्च किया।उन्होंने कहा की क्षेत्र में कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।वही उन्होंने यह भी कहा की माह रमजान और रामनवमी का पर्व है सभी लोग भाई चारे के साथ त्यौहार मनाए।इस अवसर पर एसएसआई राजेश कुमार,किला गेट चौकी इंचार्ज राकेश सिंह,इमाम गेट चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह,सहित अन्य पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।