सपा प्रत्याशी ने उड़ाई जमकर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां गांव में चुनावी प्रचार एवं रोडशो के दौरान आदर्श आचार संहिता का जमकर हुआ उल्लंघन

वीडियो इंटरनेट मीडिया में हो रही है वायरल

सपा प्रत्याशी ने उड़ाई जमकर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां गांव में चुनावी प्रचार एवं रोडशो के दौरान आदर्श आचार संहिता का जमकर हुआ उल्लंघन

सपा प्रत्याशी ने उड़ाई जमकर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां गांव में चुनावी प्रचार एवं रोडशो के दौरान आदर्श आचार संहिता का जमकर हुआ उल्लंघन। वीडियो इंटरनेट मीडिया में हो रही है वायरल।

देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए सख्त आदेश दे रखे हैं और इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन को नजर बनाए रखने के लिए आदेशित किया गया है। इसके बावजूद भी प्रत्याशी चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंकने का लगातार काम कर रहे हैं। खुफिया विभाग भी प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर नजर गड़ाए हुए हैं ,लेकिन कैराना लोकसभा सपा प्रत्याशी इक़रा हसन की एक वीडियो इंटरनेट वीडियो में खूब वायरल हो रही है। जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक हॉ हल्ला मचा रहे हैं और भारी भीड़ मौजूद है। सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों को संबोधित कर रही है। वीडियो दिन मंगलवार गांव भैसानी इस्लामपुर की बताई जा रही है। वहीं दूसरी वीडियो में सपा प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ एक रोड शो में दिखाई दे रही है। जिसमें भारी हुजूम के साथ गांव में रोड शो निकाला जा रहा है। वीडियो थानाभवन क्षेत्र के गांव मसावी का बताया जा रहा है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रही है। हालांकि वायरल वीडियो से जिम्मेदार पुलिस प्रशासन ने अभी तक अभिज्ञता जताई है। जबकि वायरल वीडियो को लेकर लोगों में चर्चा है कि क्या चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता की उड़ती धज्जों पर लगाम नहीं लग पा रहा है।